Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को ब्लेकमेल करने और नग्न अवस्था में वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में 20 वर्षीय चुरू के रहने वाले युवक ने दोलत, प्रकाश बिश्नोई, विशाल ा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


घटना 30 सितंबर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसे ब्लैकमेल किया और रुपए मांगे। जब रुपए नहीं दिए तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की तथा रुपए निकाल लिए। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसका नग्न वीडियो भी बना लिया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






