Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो लड़कियों के अपहरण के चलते दादा द्वार जहर पीकर जाने देने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। जिसके चलते परिवादी के पिता डिप्रेशन में चले गए और जहर पी लिया।


परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी बेटियों का अपहरण कर ले गए। परिवादी ने बताया कि मेरे पिता ने जहर पी लिया और आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिर उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपितों पर अपहरण का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।



