Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक का अपरहण कर ले जाने और दस लाख नहीं देने पर मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में रानी बाजार क्षेत्र निवासी प्रभुलाल सैन ने सुरेन्द्र नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 अक्टूबर को पंचशती सर्किल पर शाम की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी आया और उसके बेटे गोविंद का उठाकर गाड़ी में डालकर ले गया। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरेापी ने उसके बेटे से दस लाख रूपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी। इस दौरान आरोपी ने उसेक बेटे की जेब से 21500 रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






