Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। भरोसे पर भेजे गए माल को ट्रक ड्राइवर द्वारा दूसरी जगह बेचकर लाखों का गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में कृष्णा ट्रांसपोर्ट के शिव कुमार ने प्रभुनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना 1 सितंबर 2025 की है। इस सम्बंध में परिवदी ने बताया कि उसने भरोसे पर ट्रक ड्राइवर को 30 टन मक्का कलकता के लिए रवाना किया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने धोखाधड़ी करते हुए माल अन्यत्र कहीं बेच दिया और पैसे गबन कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



