Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय संपति पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में कनिष्ठ लिपिक राजस्थान राज्य सरकार सहकारी संघ लिमिटेड के ओमप्रकाश पारीक ने मठाधिकारी इन्द्रानद गिरी व अशोक व अन्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना शिव सपंति ट्रस्ट रानीबाजार में 30 सितंबर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने ट्रस्ट की दुकान का ताला तोड़कर राजकीय संपति से जुड़े दस्तावेज को खुर्दबुर्द कर दिया और नया ताला लगाकर कब्जा कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



