Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट करने और बंदूक से डराने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में दोनो पक्षों की और से रिपोर्ट दी है। एक पक्ष की और से सोहनलाल नायक ने साहबराम और सुरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मैन बस स्टैंड सुंई में 7 दिसंबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि साहबराम ने उसके साथ मारपीट की और ऊपर बैठ गया।


जिसके बाद आरोपियों मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि साहबराम ने सुरेन्द्र को बंदूक लाने की बात कहते हुए निकल गए। जिसके बाद परिवादी गांव की गुवाड़ तक पहुंचे तो सुरेन्द्र गाड़ी लेकर आया और घुमाकर उसके आगे रोकी और बंदूक लेकर नीचे उतारते ही अश्लील गालिया देने लगा। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान वह डरकर भाग गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



