Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल पंप का टैंक बंद करते समय हादसा हो जाने और युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी है। जहां पर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को गुसाईंसर बड़ा गांव में नायरा पेट्रोल पंप पर काम करने वाला लूणाराम काम कर रहा था।


इस दौरान पंप पर बने डीजल टैंक का दरवाजा बंद कर रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक उसका पैर फिसल गया और एक पैर टैंक में और एक टैंक के बाहर रह गया।
टैंक का भारी भरकम दरवाजा उसकी गर्दन पर आकर लगा जिससे युवक के सिर व गर्दन में गंभीर रूप से चोट आई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस टैंक का गेट काफी भारी था, जो उसके सिर व गर्दन के बीच लगा, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया।



