Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। नाबालिग पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना फरवरी 2025 की बताई जा रही है।


पांचू पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि उसके पिता घर में परचून की दुकान करते हैं। फरवरी में उसके पिता माता दूसरे गांव गए हुए थे। तब आरोपी कैलाश आया। आरोपी ने चिप्स और गुटका लिया। इसके बाद आरोपी ने माता पिता के बारे में पूछा जब उसे यह बताया कि वह दोनों बाहर गए हुए हैं तब उसने ठंडी कोल्ड ड्रिंक मांगी। कोल्ड ड्रिंक दुकान के फ्रिज में नहीं थी। वह घर के फ्रीज से लाने अंदर गई। तब आरोपी कैलाश अंदर आ गया और उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसके फोटो खींचकर ले गया। बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा। आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद कैलाश ने फोटो,वीडियो अपने भाई दीपाराम और पप्पुराम को भेज दिए। दोनो ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



