Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गंगानगर रोड़ पर ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के गंगानगर रोड़ पर 12 दिसंबर की शाम को 6-7 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में लूणकरणसर निवासी सुमेरङ्क्षसह ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे को टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा विजयसिंह गिर गया और गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





