Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मोटर चालू करते समय करंट लग जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चक 9 एडीवाई राववाला में 23 नवंबर की सुबह 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के मामा मघाराम पुत्र बोधाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भांजा सुभाष पुत्र चंदूराम घर में घरेलू कुंड से पानी को लेकर मोटर चालू कर रहा था। इस दौरान शार्ट सर्किट के चलते उसे करंट लग गया। करंट लग जाने से उसके भांजे की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





