Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 18 वर्षीय नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रिको एरिया नापासर में 29 सितंबर की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई युवराज ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई सुर्यप्रताप बाइक से सींथल से बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान रिको एरिया में अंधेरा होने के कारण बाइक के आगे अचानक से नील गाय आ गयी। जिसके चलते उसका भाई गिर गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





