Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रहवासी ढ़ाणी में अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नेाखा उपखंड के जैसलसर गांव की है। जहां पर मंगलवार रात को पाबूदास के खेत रामङ्क्षसह जो कि खेत काश्त करता है और वहीं पर ढ़ाणी बनाकर रह रहा था। रात को अचानक ढ़ाणी में आग लग गयी।


आग की चपेट में आने से साामन जल गया। जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में आने से बाइक, तीस हजार रूपए नकदी,जेवरात,कपड़ेख्,सिलाई मशीन,पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और टैकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। इस आग में करीब पांच लाख रूपए का सामान जल जाने की आंशका जताई जा रही है। आग के बाद किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।



