Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन से व्यक्ति के गिर जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ के पास की है। जहां पर जुहारपुरा और देपालसर के बीच राकेश कुमार ट्रेन से नीचे गिर गया। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार राकेश हरियाणा का रहने वाला है। राकेश कुमार महेंद्रगढ़ रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ रेलवे का सामान लेने के लिए महेंद्रगढ़ से बीकानेर आया हुआ था। बीकानेर से सामान लेकर वह बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन से वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरने के कारण ट्रैकमैन राकेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



