Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल पंप के पास कैंपर गाड़ी द्वारा दो भाईयों की बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के महाजन से सुई रोड़ पर पेट्रेाल पंप के पास की है। इस सम्बंध में भोजासर बड़ा निवासी पतराम मेघवाल ने कैंपर गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया कि उसके भाई महावीर, राजुराम बाइक से गांव मनोहरिया से गांव भोजासर जा रहे थे। इस दौरान कैंपर गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पेट्रोल पंप के पास उसके भाईयों की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई गिर गए और चोटिल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





