Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध रूप से 108 गैस सिलेंडर के भंडारण करने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के शॉप फेज-2 करणी रीका में 17 नवंबर की है। इसको लेकर जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि राजेश मिश्रा ने दुकान में बिना किसी प्राधिकार पत्र के 108 गैस सिलेंडर का भंडारण करते हुए आसपास के लोगों की जान को जोखिम में डाला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि नवंबर महीने में करणी रिको में एक दुकान में आग लग गयी थी। जिसके बाद ही यह 108 सिलेंडर मिले थे। जिनको जब्त किया गया था।



