Bikaner News बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी, गुमशुदा और छीना झपटी की वारदातों में पार हुए मोबाइलों को लेकर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन मेंं पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीमों ने बीते करीब एक से डेढ़ साल में हुई वारदातों के 170 मोबाइल जब्त किए है। जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख के आसपास है। पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के ये मोबाइल जब्त किए है जो कि एमपी,यूपी, हरियाणा सहित अनेक राज्यों से बरामद किए है।


पुलिस ने 170 मोबाइल बरामद किए है। उनमें साइबर सेल से जुड़े 60, नयाशहर के 21, कोटगेट के 20, श्रीडूंगरगढ़ के 9, नोखा के 8, साईबर के 6, कोलायत के 6, खाजूवाला के 5, जामसर के 5, जेएनवीसी के 5, कोतवाली के 4, बीछवाल के 3, नाल के 3, देशनोक और मुक्ताप्रसाद के दो-दो और पूगल को एक मोाबइल शामिल है।
जैसे ही गुमशुदा हुए मोबाइल की जानकारी पुलिस ने फरियादियों को दी तो उनके चेहरे खिल उठे। इस सम्बंध में राजस्थान 1st को जानकारी देते हुए एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि पुलिस टीमों ने कड़ी लगन और मेहनत से बीकानेर में गुम हुए मोबाइल को ट्रेस आउट किया और कार्रवाई करते हुए 170 मोबाइल जब्त किए है। एसपी सागर ने बताया कि लगातार हमारा यह अभियान जारी रहेगा।


