राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। शहर में बढ़ती चोरियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कारवाई करते हुए नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग के पास से तीन गाड़िया जब्त की है।


रेंज बीकानेर के आईजी हेमन्त शर्मा आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस व तत्कालिन अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाडी आरपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर चक्रवर्ती सिंह राठौड आरपीएस के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा दुपिहया वाहन चोरियों के संबंध में तलाश पतारशी व विशेष निगरानी रखी जाकर आसूचना के आधार पर एक विधि से संघर्षरत बालक को दस्तयाब कर थाना टीम द्वारा पुछताछ की गई।
थाना क्षेत्र व शहर बीकानेर के अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनांक को मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर के 07 माह पूर्व के प्रकरण में निरुद्ध किया गया। विधि से संघर्षरत बालक से प्रकरण की चोरीशुदा मोटरसाईकिलें नम्बर आरजे 07 पीएस 4561 के अलावा अन्य तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई।



