HTML tutorial

मुक्ताप्रसाद: गैस चूल्हा जलाने वाले लाइटर से की थी लाखों की लूट-Bikaner Crime News




Bikaner Crime News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों बीकानेर में हुई लूट के मामले में खुलासे हो रहे है। मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में हुई लूट में बदमाशों ने जिस पिस्टल के दम पर डराया-धमकाया था, दरअसल वो पिस्टल नहीं बल्कि गैस चूल्हा जलाने वाला लाइटर था। पुलिस ने आठ लाख रुपए, लूट में काम ली गई बाइक और इस लाइटर को भी बरामद कर लिया है।
मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि लूट के इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों से बरामदगी हो गई है। आठ लाख सात हजार रुपए नगर बरामद किए गए हैं। ये राशि परिवादी मोहम्मद साजिद अपने बकाया ऋण को जमा कराने के लिए परिचितों से एकत्र करके लाया था।

 

जिसे दो बदमाशों ने मिलकर लूट लिया। इस मामले में गिरफ्तार रामपुरा बस्ती निवासी सिमरान कायमखानी और समीर कायमखानी से बरामदगी की गई है। इनके पास एक पिस्टलनुमा लाइटर भी बरामद किया गया है। इसी से डरा धमकाकर साजिद से रुपयों की लूट की गई थी। ये पिस्टल सामान्य लाइटर है, जिससे गैस का चूल्हा जलाया जाता है। अचानक की गई लूट के दौरान साजिद भी इसे गौर से देख नहीं पाया।
बीस मार्च की इस घटना के अगले दिन ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था लेकिन बरामदगी बाद में हुई। इस मामले में गुलफाम की तलाश अभी चल रही हे। इन दोनों को गुलफाम ने क्यों भेजा उसकी मिलीभगत कितनी है, ये अभी जांच का विषय हे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!