राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में महाशिवरात्रि के बाद होली की रंगत परवान चढऩी शुरू हो जाती है। अब शहर में रात को रम्मतों का अभ्यास शुरू हो गया है। अब पुरे पखवाड़े में बीकानेर में होली का रंग पुरे परवान पर रहेगा और दिन से ज्यादा रौनक रात को चौक,पाटों रहेगी।
वहीं रंगत भी अपने परवान पर चढऩे लग गयी है। रम्मतों के कलाकारों के साथ-साथ होली में आनंद लेने वाले रसिये भी पुरी तरीके से तैयार हो गए है। व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया पर अब रील के माध्यम से होली के कार्यक्रमों की यादों को ताजा करते हुए होली के दीवाने आनंद में डूबने लग है। कल नवदीप बीकानेरी ने होली का गीत लांच किया। जिसके बाद आज होली के कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
विनस विजन मीडिया की और से यह कैलेंडर सर्वप्रथम जारी किया गया है। जिसमें सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है साथ ही सूचना दी गई है कि इन कार्यक्रमों में थोड़ा बहुत बदला हो सकता है।
कार्यक्रमों के इस क्रम में 6 मार्च को नागणेची जी मंदिर में खेलळी सप्तमी, 6, 7, 8 मार्च को शहर में अलग-अलग जगहों पर थम्भ रोपन, 7 मार्च से लेकर 13 मार्च तक मोहता चौक में प्रतिदिन भांग महोत्सव, 9 मार्च को बिस्सा चौक में शहजादी नौटंकी, 9 मार्च को ही धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच, 10 मार्च को नगरसेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में ठाकुर जी संग फूलों की होली, 10 मार्च को व्यासों के चौक से व्यास जाति की गैर, 10-11 मार्च को मरूनायक चौक में डांडिया उत्सव, 11 मार्च को बारह गुवाड़ चौक में स्वांग मेहरी की रम्मत, 11 मार्च को हर्षों के चौक में हर्ष-व्यास डोलची खेल, 11 मार्च को आचार्यों के चौक में अमरसिंह राठौड़ की रम्मत, 11 मार्च को हेड़ाऊ मेहरी रम्मत मरूनायक चौक में, 11 मार्च को ही फागोत्सव रथ यात्रा, 11 मार्च को जस्सुसर गेट के अंदर चंग पर धमाल का कार्यक्रम, 12 मार्च को शहजादी रम् मत, 13 मार्च को ओझा-छंगाणीयों का डोलची खेल बारगुवाड़ चौक में, 13 मार्च में हेड़ाऊ मेहरी रम्मत बारह गुवाड़ चौक में, 13 मार्च को होलिका दहन कार्यक्रम व 14 मार्च को धुलण्डी के साथ ही तणीतोड़ कार्यक्रम से होली का समापन होगा।
Leave a Comment