HTML tutorial

बारिश से बेहाल बीकाणा,कच्चे मकान गिरे तो स्टेशन पर भी पानी,खेत हुए जलमग्न,देखें वीडियो





राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बीकानेर गुरूवार दोपहर से लगातार रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। ग्रामीण अंचल में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते हाल बेहाल हो गए है। धोरों की धरती पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बीकानेर शहर में कल दोपहर से लगातार बारिश जारी है। नीचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। जिसके चलते जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है हालांकि कलक्टर ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दिया। जिससे विद्यार्थियों के परिजनों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।

बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से नुकसान की खबरें भी सामने आयी है। लूणकरणसर में एक कच्चा मकान गिर गया। वहीं कई पक्के मकानों में भी दरार आने की खबर सामने आयी है। लूणकरणसर के खेतों में पानी ही पानी हो गया। पूरे खेत जलमग्न हो गए है। चक 10 सीएचडी,चक 286 आरडी सहित आसपास के खेतों में पानी भर गया है। लूणकरणसर स्टेशन पर भी पानी भर गया।

ऐसा ही हाल नोखा का है। जहां पर सुरपुरा,रासीसर,रोड़ा,थावरिया,बंधाला सहित अनेक गांवों में भारी बारिश के चलते गांवों में पानी भर गया है। नोखा के तेजाजी नगर में भी मकान गिरने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई एक्टिव हुए और अधिकारियों से बातचीत की है। श्रीकोलायत में भी अंडर ब्रिज भारी बारिश के कारण भर गया। वहीं कपिल सरोवर की पेडियां भी पानी से भर गयी है। बीकानेर लगातार हो रही बारिश के चलते हाल बेहाल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!