Big Breaking राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। कांग्रेस ने बीकानेर सहित प्रदेशभर के जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। जिसने बीकानेर शहर से मदन गोपाल को और देहात से बिशनाराम सियाग को अध्यक्ष बनाया गया है। बता दे की बीते कई दिनों से शहर में इन दोनों नेताओ के नाम फाइनल बताए जा थे। जिन पर आज आलाकमान ने मुहर लगा दी है। देहात से कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को फिर से रिपीट किया है वही शहर से नए को मौका दिया गया है। इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए हैं।






