Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खड़ी गाड़ी को टक्कर मारकर तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल ुलिस थाने में बज्जू निवासी इन्द्र ङ्क्षसह ने बीकानेर के रहने वाले बलदेव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना समता नगर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसकी गाड़ी सड़क के किनारे पर खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और उसकी खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
