veer tejaji news
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जयपुर में वीर तेजाजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जैसे ही तेजाजी के भक्तों और ङ्क्षहदू संगठनों को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत वो मौके पर पहुंचे और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद लोगों ने टोंक रोड़ को जाम कर दिया। सांगानेर थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के सामने लोगों ने करीब तीन घंटे टोंक रोड को जाम रखा। पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद भी जाम नहीं खुला तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से हटा दिया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने जाम खुलवा दिया।
जिसके बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी सरकार और पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए ईंट से ईंट बजाने का एलान कर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच वार्ता होने को तैयार थी तो फिर लाठीचार्ज करके आप किसी की आवाज को दबा नहीं सकते हो। बेनीवाल ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जिन्हें भी पकड़ा गया उन्हें तत्काल रिहा कर दे अन्यथा हम आज शाम को इसको लेकर बड़े आंदोलन की तैयार करेंगे। बेनीवाल ने कहा कि सरकार हमें कमजोर ना समझे। हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे अगर न्याय नहीं हुआ तो।
