राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। लोहे के सरियों, हथौड़े से ऑफिस का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में हुंसगसर निवासी किशनाराम पुत्र लक्ष्मणराम ने कृष्ण कुमार विश्नोई, भागवती, शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 16 जुलाई को ट्रांसपोर्ट नगर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एकरा होकर उसके ऑफिस पर पहुंचे। जहां पर आरोपित ने लीहे के सरियो, हथौड़ों से तालों को तोड़कर जबरन कंपनी में घुस गए।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने कंपन के लॉकर में रखे हुए 10 ग्राम सोने सिक्के, 30 ग्राम के सिक्के, चांदी के सिक्के व 20 हजार की नकदी सहित अनेक सामान पार कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।