You are currently viewing बस रुकवाकर फोड़े गाड़ी के शीशे

बस रुकवाकर फोड़े गाड़ी के शीशे

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक निजी ट्रैवल्स की बस को रूकवाकर शीशे तोडऩे की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बस के ड्राइवर व कंडेक्टर सेे फतेहपुर में हुए गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर हुए झगड़े की रंजिश के चलते नापासर थाना क्षेत्र में बस के सामने गाड़ी लगाकर बस को रूकवाकर उसके शीशे तोडऩे के लिए पथराव किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बस मालिक से बातचीत की है। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।