bank holidays राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अक्टूबर महीने में अनेक त्यौंहार और पर्व होने के चलते कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। कई अवकाश क्षेत्रीय है तो कई अवकाश पुरे देशभर में होंगे। ऐसे में करीब 10-12 दिन ऐसे है। जिसमें पुरे देश के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 4-5 अवकाश ऐसे भी है जहां पर विशेष क्षेत्रों में ही बैंक बंद रहेंगे।


अधिकतर काम अब मोबाइल बैंकिंग या एप से हो जाते हैं, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि अब भी कुछ काम ऐसे हैं जिनको करवाने के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि ये देखें कि कब बैंक खुले हैं और बैंक की कब छुट्टी है। जैसे, इस बार अक्तूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आप यहां बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके शहर में बैंक कब-कब बंद हैं।
1 अक्टूबर को नवरात्रि के समाप्त होने के चलते अधिकांश देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा/विजयादशमी/दशहरा/दुर्गा पूजा (दसईं)/श्री श्री शंकरदेव का जन्मोत्सव है, इसलिए इस दिन इन शहरों में बैंकों में काम नहीं होगा वहीं 5 अक्टूबर को रविवार है।
11 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी, इसिलए बैंक में काम नहीं होगा। 12 को रविवार है। 19 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 20 से 23 तक दीपावली के पर्व के चलते अधिकांश बैंक बंद रहेंगे। 25 को शनिवार और 26 को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इस महीने में 12 दिनों तक बैंक लगभग पुरे देश में बंद रहेंगे।






