आज होगा राम मंदिर पर ध्वजारोहण,21 किलो सोना मढ़ा गया,सजी-धजी अयोध्या के देखें नजारे-ayodhya news 

ayodhya news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जनवरी 2024 में राम मंदिर का विधि विधान से शुभारंभ हुआ। जिसके बाद अब मंदिर पर ध्वजारोहण किया जा रहा है। जिसको लेकर अयोध्या जी को अद्भुत रूप से सजाया गया गया हे। आज 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी सुबह 10 बजे से करीब ड़ेढ किलोमीटर लंबा रोड़ शो करेंगे। जिसके बाद सीधे वे मंदिर पहुंचेगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए रामपथ को 8 जोन में बांटा गया है। यहां तकरीबन 5000 महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। इस दौरान भारी संख्या में साधु-संत भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10 बजे सप्तमंदिर का दर्शन करेंगे।

सप्तमंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महार्षि वशिष्ठ, महार्षि विश्वामित्र, महार्षि अगस्त्य, महार्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिरों का दर्शन करेंगे। फिर वे शेषावतार मंदिर का दौरा करेंगे। फिर 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी माता अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे।फिर वे राम दरबार गर्भगृह में दर्शन और पूजा करेंगे।

राम लला गर्भगृह में दर्शन करने के बाद 12 बजे के आसपास पीएम मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वज को फहराएंगे। इसके अलावा यहां आए 7000 से अधिक मेहमानों को संबोधित करेंगे। भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए अयोध्या शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया दिया गया है।
अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से होटल और होम स्टे में 1800 कमरें बुक किए गए हैं। मेहमानों के ठहरने के लिए 3000 लोगों की क्षमता वाली टेंट सिटी बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी 7 स्थानों पर अपना मेडिकल कैंप लगाया गया है।

धर्मध्वजा के दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है। पीएम मोदी मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर पहली बार ध्वजा फहराएंगे बता दें कि मंदिर के इस आयोजन में उद्योग, खेल, साहित्य और बालीवुड जगत के तकरीबन 1 हजार मेहमान हैं। इसके अलावा 100 दानदाताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण में अहम योगदान दिया है। पूर्वांचल से बड़ी संख्या से मेहमान बुलाए गए हैं। अकेले अयोध्या से ही 3 हजार लोगों को बुलाया गया है। कुल मिलाकर 7 हजार से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम का न्योता गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!