राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीनी विवाद के चलते दो भुआ द्वारा अपने भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में कंचन व किरण ने अपने भतीजे अभिजीत निवासी जयपुर,भतीजी अभिलाषा निवासी मुंबई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि पिता की संपति में उनका हक था। ऐसे में जानकारी होने के बावजूद दोने आरोपित ने हमारे हक की 0.10 हैक्टेयर जमीन करीब दो करोड़ पचास लाख में बेच दी। प्रार्थिया ने बताया कि 16 अगस्त को जब वह अपनी जमीन को जाने लगी तो कुछ लोगों ने कहा कि अब ये जमीन तुम्हारी नहंी है ये तो बिक चुकी है। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपित ने सरकारी कार्मिकों को भी इस षडयंत्र शामिल करके जमीन को बेच दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment