HTML tutorial

अल्टीमेटम खत्म होते ही लगे कमिश्नर मुर्दाबाद के नारे,निगम में हलचल तेज




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नगर निगम में आज सुबह से ही हलचल तेज दिखाई दी। करीब दो दर्जन कांग्रेसी पार्षदों ने आज निगम में पक्षपात करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर निगम में अनिश्चिकालीन धरना लगा दिया है। इस सम्बंध में कांग्रेसी पार्षद आनंद ङ्क्षसह सोढ़ा ने बताया कि दीपावली से पहले विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस पार्षदों के दल ने निगम कमिश्रर को ज्ञापन सौंपा था लेकिन सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण आज से अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है।

 

बता दे कि कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि निगम कमिश्रर द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। ना तो काम में समानता रखी जा रही है और ना ही लाइट वितरण में। कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि हमारे वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत हो गए है लेकिन अब तक उसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। पार्षदों का कहना है कि हालात इतने बुरे है कि साफ सफाई और सीवरेज में भी भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी,पार्षद आनंद ङ्क्षसह सोढ़ा,दुर्गादास छंगाणी,प्रफुल्ल हाटीला,शिव शंकर बिस्सा,रमजान कच्छावा, महेन्द्र बडगुजर,मनोज जनागल,सुनील गेधर,शांतिलाल मोदी,पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी,ताहिर मौजूद रहें। इस दौरान लगातार कमिश्रर मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगते रहें।

error: Content is protected !!