‘जेएससी’ का वार्षिक समारोह 13 को, 22 प्रस्तुतियोंं के साथ 150 होनहारों का होगा सम्मान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव होने जा रहा है। यह वार्षिकोत्सव गंगाशहर में नोखा रोड व्यापार नगर ए ब्लॉक स्थित जेएससी एकेडमी में 13 फरवरी 2025 को सायं 5: 30 बजे से आयोजित होगा। जेएससी के डायरेक्टर जीत सर ने बताया कि 13 फरवरी गुरुवार को होने जा रहे इस भव्य आयोजन में 150 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। शाला की प्रिंसिपल शैफाली सोलंकी ने बताया कि हजारों लोगों की उपस्थिति में 22 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। प्रिंसिपल शैफाली ने बताया कि लोक संस्कृति के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व यातायात नियमों से संबंधित नाटक व नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेतिक जनप्रतिनिधियों के हाथों से विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

तीन विद्यार्थियों को मिल रही स्कूटी
जीत सर ने बताया कि जेएससी एकेडमी द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्कूटी प्रदान की जाती है। इसी सन्दर्भ में सत्र 2023-24 की 12 वी बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली नेहा शर्मा, 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मनसुख प्रजापत और 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजवीर कच्छावा को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। जीत सर ने बताया कि 2017 में जेएससी की स्थापना की गई थी और हजारों विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सूत्र प्रदान किए गए। इंस्टीट्यटी में एनटीएसी ओलम्पियाड नीट और जेईई की तैयारी करवाई जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!