राजस्थान 1st न्यूज़, बीकानेर। शहर मे उस समय आक्रोश फेल गया जब कटे हुए गौ वंश के पैर मिले। मामला JNVC थाना क्षेत्र का हैं। जहाँ पर पवनपुरी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब शनि मंदिर के पास नवजात गौवंश के केवल कटे हुए पैर मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और पशु एंबुलेंस पहुंची। कटे हुए अंगों को गोगागेट स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय भेजा गया है।


पुलिस के अनुसार नवजात गौवंश के केवल पैर बरामद हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे यहां कैसे पहुंचे या किसी ने उन्हें जानबूझकर फेंका है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात गौवंश के शरीर के बाकी अंग कहां हैं।घटना के विरोध में गौरक्षक संगठन भी राजकीय पशु चिकित्सालय गोगागेट पहुंचे। उन्होंने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।






