राजस्थान 1st न्यूज़, बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के हवलदार की बुधवार को ड्यूटी पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे जोगेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर जीआरपी थाने में मर्ग दर्ज की गई है। जीआरपी लालगढ़ चौकी प्रभारी गजानंद सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा निवासी महावीर सिंह (57) यहां लालगढ़ में हवलदार के पद पर तैनात थे। बुधवार सुबह ड्यूटी वे अचानक बेहोश हो गए। उन्हें एबुलेंस से रेलवे हॉस्पिटल भिजवाया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment