Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी दावों से इतर बीकानेर के क्या हाल है किसी से छुपे हुए नहीं है। ऐसा ही एक दृश्य पीसीसी चीफ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने एक मीडिया कंटिग को अपने एक्स पर पोस्ट किया है। यह पोस्ट दीनदयाल सर्किल का बताया जा रहा है। जिसमें कीचड़ के बीच में मुख्यमंत्री का सद्भावना कंन्द्र दिखाई दे रहा है।
डोटासरा ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि सीवर में तैर रही पर्ची सरकार की मिशाल देखिए…मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का हाल



मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह द़ृश्य दीनदयाल सर्किल है। इसी पर डोटासरा ने तंज कसते हुए पोस्ट किया है।
हालांकि दीपावली से पहले प्रशासनिक अमले द्वारा शहर को साफ सुथरा करने के बड़े-बड़े निर्देश जारी किए गए थे लेकिन ये दृश्य उन निर्देशों की पोल खोल रहे है कि आखिर काम कितना हुआ है।






