HTML tutorial

आंदोलन के बीच संघर्ष समिति ने किया कल बंद का एलान,कई दौर की वार्ता हो चुकी है विफल




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुल की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच बंद का आव्हान किया गया है। मगनाराम केड़ली ने इस सम्बंध में बताया कि कल नोखा कस्बा बंद बुलाया गया है। टी आकार के पुल बनाने को लेकर विरोध जारी है। इसी के चलते बंद बुलाया गया है। बता दे कि इस बंद को व्यापारियों और कई सामािजक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। बता दे कि 12 दिनों से संघर्ष समिति के बैनर तले नोखा कस्बे में बन रहे टी आकार के पुल का विरोध किया जा रहा था। कई दौर की वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बन पायी थी। जिसके बाद बंद बुलाया गया है। संघर्ष समिति की मुख्य मांग है कि महाराजा गंगासिंह जी द्वारा बनाए गए न शे के अनुरूप निर्माण किया जावे और मास्टर प्लान के नियमों की मांग पूर्णतया मानी जावे। कल बुलाए गए बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!