You are currently viewing तनाव के बीच राजस्थान के दो स्टेशन को उड़ाने की धमकी

तनाव के बीच राजस्थान के दो स्टेशन को उड़ाने की धमकी

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच में राजस्थान के दो रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। मामला जोधपुर से जुड़ा है। जहां पर डीसीपी (पश्चिम) की ई-मेल आईडी पर शनिवार को दोपहर करीब 12-1 बजे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। ई-मेल मिलते ही सतर्क हुई पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। इसमें जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस), आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल), सीआईडी के साथ भगत की कोठी थाना पुलिस ने भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। जहां यात्रियों के सामान की जांच की गई। साथ ही उनकी जानकारी भी ली गई। तलाशी में पुलिस को कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली। प्रथम दृष्टया ई-मेल फर्जी बताया जा रहा है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की जांच में जुट गई है।