You are currently viewing विवाहिता के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने के आरोप

विवाहिता के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने के आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता के साथ धक्का-मुक्की करने और जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में विवाहिता ने किशनाराम,रामप्रताप,श्रवण,जगदीश,रामचन्द्र,मूलाराम,मांगीलाल,अपील व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित एकराय होकर आए और गाली गलौच करने लगे। जब रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।