राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। विवाहिता को घर से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मे गजनेर पुलिस थाने में पीडि़ता के भाई ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 जुलाई की बताई जा रही है। प्रार्थी के अनुसार उसकी बहन पीहर में आई हुई थी। 25 जुलाई को रात को वह घर से गायब हो गई थी। जिसकी सूचना पर गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी। 8 अगस्त को पीडि़ता के सदर थाने में मिली थी। जिसके बाद पीडि़ता 13 अगस्त को घर पर बताया कि जब वह रात को उठी थी तो श्वानों के भोंकने के कारण जब गेट के पास पहुंची तो आरोपियों ने उसको पंकड़ खींच लिया और फिर मुंह में कपड़ा दे दिया। जिसके चलते वह आवाज नहीं कर सकी। जिसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
