HTML tutorial

भगवान का वनवास भावुक हुए दर्शक,विधायक ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ




 

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला की चतुर्थी रात्रि में गणेश वंदना से आरम्भ हुई। संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की आयोजन के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,पण्डित महेंद्र व्यास,राजस्थान 1 के सम्पादक संजय स्वामी थे। दशरथ दरबार में राम का राज्याभिषेक की बात रखी गई मंथरा कैकेई दशरथ संवाद द्वारा राम के वनवास की रचना रची। राम को वनवास के समय रामलीला मैदान में सभी भक्तजनों के आंसु आने लगे। संस्थान के सचिव अभिराम दत्त गौड़ ने बताया की मंच के माध्यम से विधायक जेठानंद व्यास द्वारा जुआं सट्टे न खेलने व नशा सेवन न करने की सभी को शपथ दिलाई। संस्थान के प्रभू छंगाणी ने बताया की किरदारों की भूमिका में गणेश नवीन बोड़ा,दशरथ मक्खन जोशी,राम गिरीराज जोशी,ललन लक्ष्मण,कैकई गिरीराज जोशी पूर्व पार्षद,सुमित्रा गौपाल पुरोहित,कोशल्या प्रशान्त आचार्य,मंथरा शंकर तंवर गुरु वशिष्ठ शंकर लाल भादाणी,सुमंत मदन गोपाल आचार्य,महामंत्री निलेश कुमार चतुर्वेदी आदि ने मंचन किया। मंच संचालन राजा साखी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!