You are currently viewing प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश में जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिसके चलते हाल बेहाल हो गए है। इसी बीच जानकारी सामने आयी है थ्क अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पांच में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज टोंक,सवाई माधोपुर,बूंदी,कोटा,बारां में रेड़ अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर,दौसा,करौली,धोलपुर,भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने झालावड़ ,भीलवाडा़, अजमेर,बीकानेर,अलवर,सीकर,झुझुनूं,नागौर,चुरू में येलो अलर्ट जारी किया है।