राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। बीते करीब एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी है। वहीं बीकानेर में भी बीते तीन दिनों से मौसम सुहाना है और बारिश की फुंवारे जारी है। अलसुबह भी हल्की बारिश हुई,जिसके बाद से ही बादलों का शहर पर डेरा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
तेज बारिश के अलर्ट के मद्देनजर प्रदेश के चार जिलों में 30 अगस्त को स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। उदयपुर जिला कलेक्टर ने 30 अगस्त को नगर निगम सीमा को छोड़कर जिले के सरकारी और निजी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं, सलूंबर, भीलवाड़ा और चितौडग़ढ़ जिले में तेज बारिश के अलर्ट के मद्देनजर शनिवार को सरकारी और निजी सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। सिर्फ छात्र-छात्राओं का ही अवकाश रहेगा और स्टाफ को स्कूल जाना होगा।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 38 जिलों में कहीं भारी बारिश और कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, ब्वावर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सलूंबर और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बालोतरा, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, डीडवाना-कुचामन, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और फलौदी में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।