राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। अधिकांश राजस्थान में बारिश से हाल बेहाल से हो रहे हैं। कई जिलों में तो कंट्रोल से बाहर हो गए है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 26 अगस्त को राजस्थान के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
इस दौरान मेघगर्जन संग आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 2-3 दिन कुछ ही जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इस वजह से राजस्थान में 27 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
।