बाबा किरोड़ी की छापेमारी के बाद अब एक्शन शुरू,11 अफसरों पर गिरी गाज

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बाबा किरोड़ी की बीतें दिनों छापेमारी के बाद अब एक्शन शुरू हो गया है। नकली खाद बीज बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापों के बाद अब विभाग के अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की है। डॉ. किरोड़ी के छापों के बाद कृषि विभाग के 11 अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके उनके खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला किया है। कृषि आयुक्तालय ने 11 अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

कृषि आयुक्तालय से जारी आदेशों के मुताबिक सस्पेंड किए गए अफसरों की नकली खाद बीज बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलीभगत थी। इसके साथ ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरती, अब इनके खिलाफ सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

 

कृषि विभाग में क्वालिटी कंट्रोल के तत्कालीन उपनिदेशक बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, सहायक निदेशक पौध संरक्षण गोविंद सिंह, सहायक निदेशक मुकेश कुमार चौधरी, कृषि अधिकारी योजना राजवीर ओला, कृषि अधिकारी सौरभ गर्ग, मुकेश कुमार माली, आत्मा प्रोजेक्ट के उप परियोजना निदेशक कैलाश चन्द्र शर्मा को सस्पेंड किया गया है।

 

जयपुर में कृषि मंत्री की छापेमारी के दौरान मौके पर नहीं पहुंचने पर तीन अफसरों को सस्पेंड किया है। सहायक कृषि निदेशक मुख्यालय लोकेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी (सामान्य) सुनील कुमार बरडिय़ा, कृषि अधिकारी (मिशन) प्रेम सिंह को सस्पेंड किया है। इन तीनों अफसरों को फर्टिलाइजर कंपनियों के अवैध भंडारण की शिकायत मिलने के बावजूद जांच नहीं करने और इंस्पेक्टरों को मौके पर नहीं भेजने के मामले में सस्पेंड किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!