राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों नयाशहर क्षेत्र में चाकूबाजी के बाद एक फिर देर रात को चाकूबाजी की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जहां पर घड़सीसर क्षेत्र में सात नंबर रोड़ पर दो पक्षों में आपसी विवाद में चाकूबाजी हो गयी। जिसमें तीन लोगों के चोटें आयी है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनो में चाकूबाजी हो गयी। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर चाकूओं से वार किए। जिसमें तीन युवकों के घायल होने की भी सूचना मिली है। तीनों युबकों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। झगड़े की वजह पता नहीं चली है। बता दे कि बीते दिनों ही नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में भी चाकूबाजी हुई थी। जिसमें दो युवकों के चोटें आयी थी।