किराडू के अल्टीमेटम के बाद खुली प्रशासन की आंखे,हजारों लोगों को समस्या से मिलेगी निजात

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते करीब पखवाड़े से बंद सड़क और नाले को लेकर चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया है। दरअसल मामला जस्सुसर गेट के सामने से नेशनल हाईवे को जोडऩे वाले चौराहे का है। जहां पर लंबे समय से नाला और सड़क दोनो बंद है और आमजन परेशान हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही किराडू रविवार को मौके पर पहुंचे थे। जहां पर अधिकारियों से वार्ता के बाद 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास यूआईटी,निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर काफी देर तक दोनो विभाग के अधिकारी इस कार्य से अपना क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर टाल मटोल करते रहें। जिसके बाद राजकुमार किराडू ने कहा कि हम सब यहंी खड़े है अगर तुरंत प्रभाव से काम शुरू नहंी होता है तो हम नेशनल हाईवे को जाम कर देंगे।

 

इस दौरान अधिकारियों और विधायक जेठानंद व्यास से किराडू ने फोन पर बातचीत की। अधिकारियों और विधायक व्यास के निर्देशों के कुछ ही देर में कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया और मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी से पहले तो गंदगी को हटाया गया और नाले को ठीक करने का काम शुरू किया गया। इस सम्बंध में बातचीत करते हुए किराडू ने कहा कि हमारे अल्टीमेटम और विधायक व्यास के निर्देशों पर तुरंत काम शुरू हो गया है और आने वाले 2-4 दिनों में ही नाले को बनाने का काम भी शुरू हेा जाएगा।

 

किराडू ने कहा कि आमजनता के काम के लिए हम हर समय तैयार हे। इस दौरान स्थानीय पार्षद शिवशंकर बिस्सा,पार्षद प्रतिनिधि जुगल किशोर आचार्या,रामदेव गहलोत,हर्षवर्धन जोशी,युवा भाजपा नेता प्रकाश व्यास,व्यापार मंडल अध्यक्ष हैप्पी व्यास,मालचंद सारस्वत सहित बड़ी संख्या में मौहल्लेवासी भी मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!