Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को निर्धारित वर्दी में रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। इस सम्बंध में प्रशासन व कानून के एडीजी विशाल बसंल ने निर्देश दिए है। बंसल ने सभी आईजी और एसपी को इस सम्बंध में निर्देश दिए है कि सभी पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी में रहना होगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। ऐसे में अब जिलों में डीएसटी,पुलिस कमांडो,गनमैन के तौर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को निर्धारित मापदंडेा के अनुसार वर्दी पहननी होगी। बता दे कि कुछ पुलिसकर्मियें मनमर्जी सेब्लैक कैट,कमांडो टाइप ड्रेस पहनने की शिकायत पुलिस मुख्यालय तक पहुंची थी। जिसके बाद सभी एसपी,आईजी को सख्त निर्देश दिए गए है।
