राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली के पर्व को लेकर बीकानेर सहित प्रदेशभर में प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर है। व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए लगातार आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे है। दो दिनों पूर्व जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में अचानक से शार्ट सर्किट हो गया। जिसके 21 यात्रियों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से प्र्रदेशभर में परिवहन विभाग अलर्ट मोड़ पर है। बीकानेर में परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या के नेतृत्व में टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कई तरह की खामियां मिली डीटीओ भारती नथानी ने बताया कि परिवहन विभाग शुक्रवार से पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाएगा। इमरजेंसी गेट बंद होने, छतों पर सामान ढोने इत्यादि को लेकर पिछले दो दिनों में जिले में 9 बसें सीज की है। डीएसओ नरेश शर्मा ने बताया कि 13 से 20 अक्टूबर तक कंज्यूमर केयर अभियान चल रहा है। 13 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं।








