bikaner news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी तरीके से कागजात दिखाने और जमीन के नाम पर 13 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजुवाला पुलिस थाने में खाजुवाला निवासी राकेश ङ्क्षसह ने मानङ्क्षसह,अश्वनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 फरवरी 2025 से 1 अप्रैल 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसे जमीन खरीदनी थी। जिसके चलते वह आरोपित के संपर्क में आया। आरोपित ने उसे फर्जी व्यक्ति और फर्जी जमीन के कागजात दिखाए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित की बातों मे आ गया। आरेापित ने फर्जी तरीके जमीन के नाम से उससे 13 लाख रूप्ए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
