राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गला दबाकर मारने का प्रयास करने और चोटिल करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज करवाए है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से जोरावरपुरा के रहने वाले रामकिशन छीपां ने श्यामसुंदर तिवाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 31 मई की दोपहर को आरोपी ने उसे गंदी गालियां दी और मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी है।
वहीं दूसरे पक्ष की और से श्यामसुंदर तिवाड़ी ने रामकिशन,विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर की दीवार के पास खड्डा खोदकर मकान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment