Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार गाडिय़ों के बीच सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के हाईवे पर जीएसएस के पास की है। जहां पर आमने-सामने से आ रही दो गाडिय़ा आपस में भिड़ गयी। हादसा इतना तेज था कि दोनो गाडिय़ा चकनाचूर हो गयी। जानकारी के अनुसार बोलेरो और कार की भिड़ंत में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को क्रेन के माध्यम से किनारे किया गया है। फिलहाल घायलों के बारे में जानकारी नहंी मिल पायी है।
