Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर।। बीकानेर की तरफ आ रहे ट्रेलर के बस से भिड़ंत हो जाने की खबर सामनेे आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर नेशनल हाईव-11 जयपुर रोड़ पर एक बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गयी। जिसमें बस में सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत निजी वाहनों से सरकारी जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। घायलों के अनुसार, निजी बस सरदारशहर से सालासर की ओर जा रही थी और सालासर मेले के कारण यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। वहीं, ट्रेलर जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहा था।
घायलों में पुष्या (45), सुलतानाराम (55), सरोज (24), ममता (22), आशाराम (55), मोहिनी देवी (50), रामेश्वर (60) और प्रमोद (25) शामिल हैं।





